किसानों की मासिक पंचायत में उठी मटर की खरीद में घटतौली और कम रेट की समस्या
एसडीएम को सौंपा 8 सूत्रीय ज्ञापन, समाधान की मांग

कालपी (जालौन)। भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत शनिवार को प्रगतिशील किसान जय कुशवाहा बारा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस पंचायत में किसानों ने मटर की खरीद में घटतौली और न्यूनतम मूल्य से कम दर पर खरीद का मुद्दा जोरशोर से उठाया। साथ ही, ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति, खाद की उपलब्धता, अन्ना जानवरों की समस्या और नहरों में पानी की आपूर्ति जैसे विषयों पर चर्चा की गई। पंचायत के बाद किसानों ने तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी (एसडीएम) सुशील कुमार सिंह को 8 सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर इन समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की।
पंचायत में उठे अहम मुद्दे
कृषि उत्पादन मंडी समिति कालपी के चबूतरे पर आयोजित इस पंचायत की अध्यक्षता भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष राजू मलथूआ ने की। उन्होंने कहा कि प्रशासन की उदासीनता के कारण किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है, जिससे वे लगातार परेशान हो रहे हैं। इस दौरान कई अन्य किसानों ने भी अपनी समस्याएं रखीं और मंडियों में मटर की घटतौली व कम दाम मिलने का विरोध किया।
तहसील में सौंपा ज्ञापन, रखी गई ये 8 मांगे
पंचायत के उपरांत भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष राजू सिंह मलथुआ के नेतृत्व में किसानों का प्रतिनिधिमंडल तहसील कालपी पहुंचा, जहां उन्होंने एसडीएम सुशील कुमार सिंह को 8 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से निम्नलिखित मांगें रखीं—
- मटर की खरीद में पारदर्शिता – मंडियों में मटर की घटतौली और कम दाम की समस्या का समाधान किया जाए।
- बिजली आपूर्ति में सुधार – ग्रामीण क्षेत्रों में कम वोल्टेज की समस्या दूर कर 20 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि निजी नलकूपों का सुचारू संचालन हो सके।
- खाद की उपलब्धता – सहकारी समितियों और निजी दुकानों में यूरिया और अन्य खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई जाए।
- अन्ना पशुओं की समस्या – किसानों की फसल बर्बाद करने वाले अन्ना जानवरों की समस्या का स्थायी समाधान किया जाए।
- नहरों में पानी की आपूर्ति – मार्च माह तक नहरों में पानी छोड़ा जाए, ताकि रबी फसल की सिंचाई में किसानों को समस्या न हो।
- खतौनी में गलतियों का सुधार – रियल टाइम खतौनी में हुई त्रुटियों को लेखपालों द्वारा शीघ्र ठीक कराया जाए।
- खराब ट्रांसफार्मर की मरम्मत – ग्रामीण इलाकों में जल्द से जल्द खराब ट्रांसफार्मर बदले जाएं ताकि किसानों को सिंचाई के लिए निर्बाध बिजली मिल सके।
- सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान – प्रशासन किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान करे, ताकि खेती-किसानी प्रभावित न हो।
किसानों ने दी आंदोलन की चेतावनी
किसानों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों का समाधान जल्द नहीं किया गया, तो वे वृहद आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस मौके पर सत्येंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष बृजभूषण सिंह नरहान, शिवाजी महाराज, श्याम बाबू पाल, अजय सिंह, महेश कुमार, दयाशंकर कुशवाहा, सुरेंद्र पाल सिंह, राजा सिंह समेत सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
प्रशासन ने दिया आश्वासन
एसडीएम सुशील कुमार सिंह ने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा और जल्द से जल्द समाधान का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बिजली, खाद और मंडी में किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता देने का भरोसा दिलाया।
भारतीय किसान यूनियन की यह पंचायत किसानों की समस्याओं को उजागर करने और प्रशासन से समाधान की मांग करने का एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई। अब देखना होगा कि प्रशासन कितनी जल्दी इन मांगों पर कार्रवाई करता है, या फिर किसानों को आंदोलन की राह पर जाना पड़ेगा।
ब्यूरो रिपोर्ट : डेस्क