बिजली का खंभा गिरने से मासूम की मौत, खेलते समय हुआ दर्दनाक हादसा

कालपी (जालौन)। तहसील क्षेत्र के आटा थाना अंतर्गत ग्राम सन्दी में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 10 वर्षीय मासूम की बिजली के खंभे के नीचे दबकर मौत हो गई। घटना के वक्त बच्चा अपने घर के बाहर कंचे खेल रहा था। हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पेड़ काटते समय टूटा बिजली का खंभा, मासूम की गई जान
ग्राम सन्दी में शुक्रवार को एक व्यक्ति अपने घर के बाहर खड़े पेड़ को काट रहा था। जब पेड़ को काटकर ट्रैक्टर से खींचा गया, तो वह बिजली के तारों पर जा गिरा। इससे बिजली का खंभा टूट गया और वहां खेल रहे बच्चों की ओर गिरने लगा। अन्य बच्चे किसी तरह भाग गए, लेकिन 10 वर्षीय देव कुशवाहा (पुत्र राजेंद्र कुशवाहा) इसकी चपेट में आ गया।
खंभे के गिरते ही जोरदार धमाका हुआ, जिससे देव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
परिवार में मचा कोहराम, मां-बाप पर टूटा दुखों का पहाड़
मृतक देव के पिता राजेंद्र कुशवाहा (रजन) गुजरात में पानी पूरी बेचने का काम करते हैं। हाल ही में अपनी मां (देव की दादी) की मृत्यु के कारण 20 जनवरी को गांव लौटे थे। उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि उनके बेटे के साथ इतनी बड़ी दुर्घटना हो जाएगी।
हादसे के बाद देव की मां फूलन देवी, भाई गजेंद्र और बहन चांदनी का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोग भी इस घटना से गमगीन हैं और सभी परिवार को सांत्वना देने पहुंचे।
पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया, जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही आटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पेड़ काटने के दौरान लापरवाही बरती गई, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है।
गांव में शोक का माहौल, बिजली विभाग पर भी उठे सवाल
इस घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग की लापरवाही भी इस हादसे की बड़ी वजह है। उनका कहना है कि बिजली के खंभे जर्जर हो चुके हैं, लेकिन विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। यदि खंभे मजबूत होते, तो शायद यह हादसा नहीं होता।
परिजनों ने की न्याय की मांग, प्रशासन से मुआवजे की अपील
मृतक के परिवार ने सरकार से मुआवजे की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यह हादसा लापरवाही का नतीजा है, इसलिए पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा मिलना चाहिए।
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रही है।