कालपी: भूमाफियाओं ने पालिका के चुंगी भवन को किया ध्वस्त, प्रशासन ने मुकदमे का दिया आश्वासन

कालपी (जालौन): नगर में सरकारी जमीनों और इमारतों पर कब्जे और तोड़फोड़ की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला कर्बला रोड का है, जहां मंगलवार सुबह भूमाफियाओं ने नगरपालिका परिषद के चुंगी भवन को जेसीबी मशीन की मदद से ध्वस्त कर दिया। इस घटना की भनक तक पालिका प्रशासन को नहीं लगी। लेकिन जब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तब प्रशासन हरकत में आया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।
चुंगी भवन पर जेसीबी से हमला, प्रशासन अनजान
कर्बला रोड पर स्थित नगरपालिका परिषद के चुंगी भवन को भूमाफियाओं ने बिना किसी अनुमति के गिरा दिया। बताया जा रहा है कि यह घटना सुबह के समय हुई, जब प्रशासनिक अधिकारियों और नगरपालिका को इसकी जानकारी तक नहीं थी। बाद में सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामला सामने आया।
नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी (ईओ) अवनीश कुमार शुक्ला ने कहा, “जिस किसी ने भी चुंगी भवन को तोड़ा है, उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। संबंधित व्यक्तियों पर मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा।”
भूमाफियाओं का पुराना खेल, काली हवेली का मामला भी पड़ा ठंडे बस्ते में
कालपी में सरकारी जमीनों और इमारतों पर कब्जा और तोड़फोड़ का सिलसिला कोई नया नहीं है। नगर में कई सरकारी जमीनों पर अवैध इमारतें खड़ी हो गई हैं। सरकारी भवनों पर भी कब्जे की घटनाएं अक्सर सामने आती रही हैं।
कुछ महीने पहले दमदमा क्षेत्र में स्थित पुरातन ऐतिहासिक इमारत “काली हवेली” में भी भूमाफियाओं ने तोड़फोड़ की थी। तब भी काफी विवाद और हंगामा हुआ था, जिसके बाद नगरपालिका परिषद ने तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। हालांकि, यह मामला अब तक ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है, और दोषियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है।
जनता और सोशल मीडिया का दबाव बना वजह
चुंगी भवन मामले में पालिका प्रशासन की ओर से तुरंत कार्रवाई की बात कही जा रही है, लेकिन स्थानीय लोग इसे प्रशासन की ढिलाई का नतीजा मानते हैं। जनता का कहना है कि यदि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल न हुआ होता, तो शायद इस घटना पर कोई ध्यान ही नहीं दिया जाता।
पालिका प्रशासन पर उठे सवाल
इस घटना के बाद पालिका प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं। नगरवासी आरोप लगा रहे हैं कि सरकारी भवनों और जमीनों पर कब्जा करने और उन्हें ध्वस्त करने में भूमाफियाओं को प्रशासनिक लापरवाही का लाभ मिलता है।
पालिका का आश्वासन, जल्द होगी कार्रवाई
इस घटना को लेकर पालिका के ईओ अवनीश कुमार शुक्ला ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। जल्द ही इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय जनता की मांग
नगरवासियों ने पालिका प्रशासन से इस मामले में सख्त कदम उठाने और ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति रोकने की मांग की है। उन्होंने कहा कि भूमाफियाओं पर लगाम कसने के लिए प्रभावी नीति अपनाई जानी चाहिए, ताकि नगर की सरकारी संपत्तियों को सुरक्षित रखा जा सके।
रिपोर्ट : डेस्क