झांसी: 18 लाख के कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्या, परिवार में शोक

झांसी जिले के चिरगांव थाना क्षेत्र के नंदखास गांव में एक युवा किसान ने आत्महत्या कर ली। 35 वर्षीय बृजभान सिंह, जो खेती किसानी करता था, पर करीब 18 लाख रुपए का कर्ज था, जिसके कारण वह मानसिक तनाव में था।
कर्ज के कारण परेशान था बृजभान
परिजनों के अनुसार, बृजभान पर 13 लाख रुपए का केसीसी कर्ज था और गांव के लोगों से करीब 5 लाख रुपए और उधार लिए थे। कर्ज के बोझ तले दबा हुआ बृजभान इस परेशानी से उबर नहीं पाया और रविवार को उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
कुर्सी गिरने की आवाज पर मां ने देखा हादसा
जब बृजभान की पत्नी रचना देवी खेत पर गई हुई थी, तब वह अपने कमरे में गया और साड़ी की रस्सी से फांसी लगा ली। कुर्सी गिरने की आवाज सुनकर उसकी मां कमरे में पहुंची, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। मां के चिल्लाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और गेट तोड़कर बृजभान को नीचे उतारा। हालांकि, तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मां और परिवार में गहरा शोक
बृजभान के निधन के बाद घर में मातम का माहौल है। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और उसकी पत्नी के अलावा 11 साल की बेटी गौरी और 9 साल का बेटा गोलू हैं।
पुलिस कार्रवाई
चिरगांव थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय के अनुसार, शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों को स्पष्ट करने के लिए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट : डेस्क