जिला बांदा
बांदा: हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आया ट्रक, आग लगने से चालक की जलकर मौत

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक दर्दनाक हादसे में बालू से भरा ट्रक 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन से टकरा गया, जिससे चालक की जलकर मौत हो गई। यह घटना मटौंध थाना क्षेत्र में जिला पंचायत बैरियर के पास देर शाम हुई।
ट्रक चालक की मौके पर मौत
मरौली से बालू लेकर लौट रहे ट्रक का लीवर अचानक खिंचने से वाहन ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइन से टकरा गया। इस टकराव से ट्रक में आग लग गई, जिसमें चालक विवेक की जलकर मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने शव को निकाला, जांच जारी
राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पंचनामा की कार्रवाई की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट : डेस्क