झांसी में करंट लगने से महिला की मौत: फेंसिंग में दौड़ रहा था करंट, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

झांसी के चिरगांव क्षेत्र के सिया गांव में शुक्रवार को करंट लगने से 39 वर्षीय महिला बबली कुशवाहा की मौत हो गई। खेत में मटर तोड़ते समय बिजली तार में कट होने की वजह से फेंसिंग में करंट दौड़ रहा था। फेंसिंग को छूने पर महिला को जोरदार झटका लगा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मटर तोड़ते समय हुआ हादसा
मृतका बबली कुशवाहा अपने गांव की अन्य महिलाओं के साथ खेत में मटर तोड़ने गई थीं। काम करते हुए फेंसिंग के पास पहुंचते ही उन्हें करंट लग गया। चीख सुनकर साथ की महिलाएं दौड़ीं और तौलिया से फेंसिंग से अलग किया। परिजन बबली को तुरंत मेडिकल कॉलेज लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पड़ोसी किसान की लापरवाही बनी मौत का कारण
परिजनों के अनुसार, पड़ोसी किसान ने अपने खेत तक बिजली का तार डाल रखा था। इसे लेकर पहले भी मना किया गया था, लेकिन किसान ने इसे नजरअंदाज कर दिया। इसी कारण फेंसिंग में करंट दौड़ रहा था, जो हादसे की वजह बना।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
मृतका बबली के पति परशुराम कानपुर में मजदूरी करते हैं। पत्नी की मौत की खबर सुनकर वह तुरंत घर पहुंचे। बबली के तीन बच्चे, 20 वर्षीय अंजली, 18 वर्षीय सन्नी, और 15 वर्षीय नैंसी अभी अविवाहित हैं। परिवार में शोक का माहौल है।
पुलिस ने शुरू की जांच
चिरगांव थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घटना की जांच जारी है।
रिपोर्ट : डेस्क