जिला महोबा
तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से किसान की मौत: मूंगफली बेचने आए थे, आरोपी चालक फरार

महोबा जिले के कोतवाली श्रीनगर क्षेत्र में शनिवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 58 वर्षीय किसान ज्ञानी पटेल की मौत हो गई। कैमाहा टपरियन गांव के रहने वाले ज्ञानी मूंगफली की फसल बेचने आढ़तिया के पास आए थे।
सड़क किनारे खड़े थे किसान
फसल उतारने के बाद ज्ञानी पटेल सड़क किनारे खड़े थे, तभी छतरपुर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपी चालक फरार
घटना के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और फरार ट्रक और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी।
परिवार में मचा कोहराम
इस हादसे से मृतक के परिवार में शोक की लहर है। वहीं, महोबा में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है।
रिपोर्ट : डेस्क