जालौन: घने कोहरे में ट्रैक्टर की टक्कर से दो की मौत, एक गंभीर
स्टेट हाईवे पर दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर चालक फरार

बुंदेलखंड के जालौन में गुरुवार देर रात घने कोहरे के कारण जालौन-औरैया स्टेट हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। कन्हैयालाल विष्णु चरण महाविद्यालय के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत नाजुक बनी हुई है।
रात करीब 11:30 बजे शफीक (25) अपनी मोटरसाइकिल पर दो अन्य साथियों – चमकू और शूरे के साथ औरैया की ओर जा रहा था। घने कोहरे के बीच एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि शफीक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने शफीक को मृत घोषित कर दिया। चमकू और शूरे की गंभीर हालत के चलते उन्हें उरई रेफर किया गया। इलाज के दौरान चमकू ने भी दम तोड़ दिया, जबकि शूरे की स्थिति अब भी गंभीर है।
पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है। मृतक शफीक जगनेवा गांव का निवासी था, जबकि चमकू और शूरे गिदौसा, जालौन के रहने वाले थे।
घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से कोहरे के दौरान सड़क सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
रिपोर्ट : डेस्क