बांदा: दो अलग-अलग आत्महत्या के मामलों से सनसनी, 24 वर्षीय युवक और 18 वर्षीय युवती ने फांसी लगाई

बांदा: जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर आत्महत्या की घटनाओं ने इलाके में सनसनी फैला दी है। अतर्रा कोतवाली क्षेत्र और बदौसा थाना क्षेत्र में हुए इन मामलों में एक 24 वर्षीय युवक और एक 18 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। दोनों घटनाओं में आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं, लेकिन पुलिस जांच में जुटी हुई है।
पहली घटना: युवक ने नशे की हालत में की आत्महत्या
अतर्रा कोतवाली क्षेत्र के मूसानगर ओरन रोड पर रहने वाले 24 वर्षीय अरविंद श्रीवास उर्फ बबलू ने नशे की हालत में अपने मकान की दूसरी मंजिल पर रस्सी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। मृतक अरविंद के पिता बड़ेराम श्रीवास ने बताया कि अरविंद रात को नशे में घर लौटा था। कुछ समय बाद जब पिता ऊपर गए तो उन्होंने अरविंद को फंदे से लटकता हुआ देखा। आनन-फानन में उसे उतारकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिवार के अनुसार, अरविंद छह भाइयों में से एक था। वह अपने पिता और भाभी के साथ रहता था, जबकि उसकी मां गांव में रहती थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
दूसरी घटना: युवती ने अज्ञात कारणों से की आत्महत्या
बदौसा थाना क्षेत्र के बंगाली पुरवा गांव में 18 वर्षीय बसंती ने छत के छल्ले से साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। घटना उस समय हुई जब घर में कोई मौजूद नहीं था।
बसंती की मां कौशल्या ने बताया कि वह शाम 6 बजे खेत से लौटीं, तो उन्होंने अपनी बेटी को फंदे से लटका पाया। बसंती परिवार में सबसे बड़ी थी और उसके दो छोटे भाई हैं। उसके पिता रामसनेही का चार साल पहले निधन हो चुका था।
परिवार ने बसंती की आत्महत्या के पीछे कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।
पुलिस जांच जारी, कारण अज्ञात
दोनों ही घटनाओं में आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं। पुलिस ने परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है, “प्रारंभिक जांच में पारिवारिक और मानसिक तनाव की संभावनाओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। विस्तृत रिपोर्ट पोस्टमार्टम और जांच के बाद ही सामने आ सकेगी।”