घटतोली और धमकी का मामला: कोटेदार पर कार्रवाई की मांग, आपूर्ति विभाग करेगा जांच

कालपी (जालौन): ग्राम मंगरोल निवासी एक कार्डधारक ने राशन वितरण में घटतोली और धमकी देने के मामले में कोटेदार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रार्थी का कहना है कि 17 जनवरी 2025 को वह कालपी स्थित सरकारी राशन की दुकान संख्या 10250222 (जिस पर वीर सिंह का नाम दर्ज है) से राशन लेने गया। कोटेदार ने 4 यूनिट के अनुसार मिलने वाले 20 किलो राशन के बजाय केवल 18 किलो राशन दिया।
जब कार्डधारक ने अपना पूरा राशन मांगने की बात कही, तो कोटेदार ने कहा, “जाइए तहसील और शिकायत करिए, मैं तो सभी को 16 किलो ही देता हूं। आप पहली बार आए हैं, इसलिए 18 किलो दे रहा हूं। ज्यादा बहस की तो सरकारी काम में बाधा डालने के जुर्म में अंदर करवा दूंगा।”
कार्डधारक कोटेदार की धमकी से डरकर बिना राशन लिए लौट आया। कार्डधारक ने उक्त मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्ति निरीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि यह मामला संज्ञान में लिया गया है और मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। कार्डधारक ने संबंधित कोटेदार पर घटतोली और धमकी देने का आरोप लगाते हुए विधिक कार्यवाही की मांग की है।
सरकारी राशन वितरण में इस प्रकार की शिकायतें बार-बार सामने आना चिंता का विषय है। प्रशासन से मांग की जा रही है कि ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाए जाएं।
रिपोर्ट : डेस्क