भाई से झगड़े के बाद युवक ने दी जान, रेलवे ट्रैक पर मिला शव

जालौन। उरई के नया पाठकपुरा निवासी 35 वर्षीय नफीस मंसूरी का शव बुधवार को झांसी-कानपुर रेलवे ट्रैक पर रिनिया फाटक के पास मिला। मृतक मध्य प्रदेश के मंदसौर में कपड़े का व्यवसाय करता था।
पुलिस के मुताबिक, मंगलवार रात नफीस का अपने भाई आमिर से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद वह गुस्से में बाइक लेकर घर से निकल गया। बुधवार को उसका शव रेलवे ट्रैक पर पाया गया। स्थानीय लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी।
उरई कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्मा तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। जांच में यह पाया गया कि मृतक के शरीर और सिर पर रगड़ के निशान थे और नाक व मुंह से खून निकल रहा था। घटनास्थल के पास ही उसकी बाइक भी खड़ी मिली।
प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, जिसमें युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दी। हालांकि, पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
रिपोर्ट : डेस्क