हाइटेंशन तार गिरने से 7 भैंसों की मौत, पीड़ितों ने मुआवजे की लगाई गुहार

हमीरपुर के राठ कोतवाली क्षेत्र के गौहानी गांव में हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से 6 भैंसों और 1 भैंसे की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब पशु चारा चरने खेतों की ओर जा रहे थे।
प्रशासन ने किया घटनास्थल का दौरा
सूचना मिलते ही एसडीएम अभिमन्यु कुमार और राठ तहसील के लेखपाल करन सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। जांच में सामने आया कि मृत पशु तुलसीदास, बाबू, भूरा, मोहन और छंगा पुत्र उमराव के थे। छंगा की दो भैंसे और एक भैंसा हादसे में मारे गए।
पीड़ितों ने मुआवजे की मांग की
हादसे से पीड़ित पशुपालकों की स्थिति गंभीर हो गई है, क्योंकि उनकी आजीविका का मुख्य साधन पशुपालन था। परिवारों ने विद्युत विभाग की लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
विद्युत विभाग की लापरवाही उजागर
इस घटना ने विद्युत विभाग की लापरवाही को उजागर किया है, जिससे लाखों रुपये के पशुधन का नुकसान हुआ है। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता का भरोसा दिया है।
रिपोर्ट : डेस्क