हमीरपुर: ढाबा संचालक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में दो पर प्रताड़ना का आरोप

हमीरपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र के धौहल गांव में वेदिका ढाबा चलाने वाले 32 वर्षीय सतेंद्र कुशवाहा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनके पास से मिले सुसाइड नोट में दो लोगों, बृजेंद्र और पंकज, पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है।
बाइक के पैसे चुकाने के बाद भी नहीं मिली थी वापसी
सुसाइड नोट में सतेंद्र ने बताया कि उन्होंने पंकज को 46 हजार रुपये में अपनी मोटरसाइकिल गिरवी रखी थी। हालांकि पूरा भुगतान करने के बाद भी पंकज ने बाइक लौटाने से इनकार कर दिया।
परिजनों का आरोप और पुलिस की कार्रवाई
मृतक के पिता शिवमोहन कुशवाहा का कहना है कि बृजेंद्र और पंकज की प्रताड़ना से तंग आकर उनके बेटे ने यह कदम उठाया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है।
जांच जारी
जलालपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट : डेस्क