मकर संक्रांति पर यमुना-बेतवा संगम में श्रद्धालुओं की भीड़: पवित्र स्नान और दान-पुण्य का उल्लास

हमीरपुर में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर यमुना और बेतवा नदी के संगम तट पर श्रद्धालुओं का भारी जमावड़ा देखा गया। सुबह से ही हजारों श्रद्धालु पवित्र संगम में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करने पहुंचे।
प्रशासनिक व्यवस्था और सुरक्षा इंतजाम
त्योहार को देखते हुए प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए। एसडीएम और सीओ के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किया गया, जबकि नगर पालिका के कर्मचारियों ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यवस्था संभाली। जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की गई, ताकि ठंड से राहत मिल सके।
पूजा-अर्चना और धार्मिक महत्व
संगम तट पर पूजा सामग्री की दुकानों पर श्रद्धालु पूजन के लिए आवश्यक सामग्री खरीदते नजर आए। मकर संक्रांति के धार्मिक महत्व को बताते हुए श्रद्धालुओं ने सूर्य देव की पूजा की और दान-पुण्य किया। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन सूर्य देव के मकर राशि में प्रवेश करने पर किए गए पुण्य कर्म विशेष फलदायी होते हैं।
दिनभर श्रद्धालुओं का तांता
हर साल की तरह इस साल भी यमुना-बेतवा संगम पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। दिनभर संगम पर स्नान और पूजा-अर्चना का सिलसिला जारी रहा, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल बना रहा।
रिपोर्ट : डेस्क