महाकुंभ में झांसी जेल के सॉफ्ट ट्वायज की धूम: बंदियों के हुनर को मिली नई पहचान

झांसी जिला कारागार में प्रशिक्षित बंदियों द्वारा बनाए गए सॉफ्ट ट्वायज महाकुंभ में लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं। प्रयागराज मेले में लगाए गए विशेष स्टॉल पर पहली खेप के सभी ट्वायज हाथोंहाथ बिक गए, जिसके बाद 100 ट्वायज की दूसरी खेप भेजी गई है। इन सॉफ्ट ट्वायज का निर्माण जेल के भीतर 15 प्रशिक्षित बंदियों द्वारा किया जा रहा है, जिन्हें इसके एवज में प्रोत्साहन राशि दी जा रही है।
एक माह का प्रशिक्षण और नई शुरुआत
जिला कारागार में बंदियों को व्यवसायिक प्रशिक्षण देकर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जाता है। इसी क्रम में 15 बंदियों को सॉफ्ट ट्वायज बनाने का एक महीने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के बाद उन्होंने उत्पादन शुरू किया। इस काम के लिए जेल प्रशासन ने कच्चा माल और सिलाई मशीनों की व्यवस्था की है।
बंदियों के लिए नई आजीविका का साधन
वरिष्ठ जेल अधीक्षक विनोद कुमार के अनुसार, बंदी सॉफ्ट ट्वायज बनाने में पूरी तरह से निपुण हो चुके हैं। महाकुंभ मेले में इनके ट्वायज को खूब पसंद किया जा रहा है। यह पहल बंदियों को जेल से बाहर निकलने के बाद अपनी आजीविका शुरू करने में मददगार साबित होगी। जेल प्रशासन बंदियों को लगातार प्रोत्साहित कर रहा है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें और समाज में नई पहचान बना सकें।
रिपोर्ट : डेस्क