महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए रिंग रेल सेवा शुरू: प्रयागराज से वाराणसी, अयोध्या और झांसी तक सफर

प्रयागराज में महाकुंभ के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने आज से रिंग रेल सेवा शुरू की है। यह सेवा 10 जनवरी से 28 फरवरी तक जारी रहेगी। पहली बार शुरू की गई इस सुविधा से श्रद्धालु प्रयागराज से वाराणसी, अयोध्या, चित्रकूट और झांसी जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों का सफर कर सकेंगे।
रिंग रेल का रूट और समय
यह ट्रेन प्रयागराज से चलकर अयोध्या और वाराणसी होते हुए फिर प्रयागराज लौटेगी। सभी कोच सामान्य श्रेणी के होंगे और यात्री साधारण टिकट पर सफर कर सकेंगे।
ट्रेन संख्या 04111:
सुबह 6:00 बजे प्रयागराज जंक्शन से प्रस्थान।
सुबह 8:10 बजे वाराणसी पहुंचेगी।
दोपहर 2:00 बजे अयोध्या पहुंचेगी।
शाम 6:50 बजे प्रयागराज वापस लौटेगी।
भक्तों के लिए विशेष सुविधा
रिंग रेल सेवा के माध्यम से महाकुंभ में आए श्रद्धालु अयोध्या और काशी जैसे धार्मिक स्थलों के साथ झांसी और चित्रकूट भी जा सकेंगे। रेलवे ने बताया कि यह सेवा विशेष रूप से सामान्य यात्रियों के लिए डिजाइन की गई है ताकि अधिकतम लोग इसका लाभ उठा सकें।
महाकुंभ में पहली बार नई पहल
यह पहली बार है कि महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को ऐसी विशेष सेवा प्रदान की जा रही है। रिंग रेल का संचालन प्रयागराज जंक्शन से होगा। इस सेवा के तहत दो ट्रेनें प्रयागराज से वाराणसी और अयोध्या होते हुए दो तरफा यात्रा करेंगी।
प्रयागराज से धार्मिक स्थलों की आसान कनेक्टिविटी
श्रद्धालु अब आसानी से महाकुंभ के साथ वाराणसी और अयोध्या जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों की यात्रा कर सकेंगे। रेलवे ने यात्रियों की संख्या को देखते हुए अधिक ट्रेनों के संचालन की भी संभावना जताई है।
यात्रियों के लिए सूचना
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे समय पर स्टेशन पहुंचें और टिकट लेकर यात्रा करें। महाकुंभ में इस नई सेवा ने श्रद्धालुओं में उत्साह भर दिया है।
रिपोर्ट : डेस्क