मप्र में नए राजनीतिक दल ने तय किए 28 सीटों पर उम्मीदार, दो की घोषणा
-पूर्व आइएएस की पार्टी वास्तविक भारत पार्टी ने उम्मीदवारों को किया एलान

भोपाल. मप्र में विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। दोनों प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस रणनीति बनाने में जुटे हैं, वहीं चुनावी मैदान में उतरते नए दल वास्तविक भारत पार्टी ने 28 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार तय करने का दावा करते हुए दो पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। यहां बता दें कि वास्तविक भारत पार्टी का गठन पूर्व आइएएस वरदमूर्ति मिश्रा ने किया है। मिश्रा ने नरसिंहपुर जिले में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रहे हरिगोविंद झारिया को गोटेगांव तो जबलपुर की बरगी सीट से भाजपा अंत्योदय प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक रहे आशीष पटेल को पार्टी का अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया है।
पूर्व भाजपा नेता ने मंच से मांगी माफी
जबलपुर जिले में भाजपा अंत्योदय प्रकोष्ठ के सहसंयोजक रहे आशीष पटेल ने मंच से कहा कि मैंने महिलाओं और बेटियों के साथ भाजपा के कहने पर झूठ बोला, इसके लिए मैं सार्वजनिक रूप से माफी मांगता हूं। वास्तविक भारत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरदमूर्ति मिश्रा ने कहा कि मप्र में सत्ता में भाजपा और कांग्रेस को बराबर मौका मिला है, लेकिन दोनों दल दिशाहीन और विजनहीन हैं। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना बरगलाने का जरिया है। जिस सरकार पर 3.3. लाख करोड़ का कर्ज है, वह महिलाओं को कैसे राशि देगी। यह सिर्फ एक चुनावी योजना है।