हजारों करोड़ का चिटफंड घोटाला: ललितपुर पुलिस ने दो आरोपियों पर रखा 25-25 हजार का इनाम, CMD दुबई फरार

ललितपुर: एलयूसीसी चिटफंड कंपनी द्वारा हजारों करोड़ रुपए के घोटाले में पुलिस ने दो फरार आरोपियों पर इनाम की घोषणा की है। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने पंकज अग्रवाल और जितेंद्र सिंह निरंजन की गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रुपए का इनाम रखा है।
घोटाले का मामला
एलयूसीसी चिटफंड कंपनी ने कम समय में पैसा दोगुना करने का झांसा देकर 8 राज्यों और 22 जिलों में हजारों लोगों को ठगा। इस घोटाले में अब तक रवि तिवारी, आलोक जैन, राहुल तिवारी समेत करीब 20 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
कंपनी का सीएमडी समीर अग्रवाल अब भी फरार है और पुलिस के अनुसार, वह दुबई में छिपा हुआ है। झांसी डीआईजी ने समीर अग्रवाल की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। साथ ही, उसकी लोकेशन ट्रेस करने के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया गया है।
फरार आरोपी और पुलिस कार्रवाई
पंकज अग्रवाल: इंदौर के खाती वाला टैंक क्षेत्र का निवासी।
जितेंद्र सिंह निरंजन: जालौन जिले का निवासी।
पुलिस ने इन दोनों की सूचना देने वाले को इनाम राशि देने का आश्वासन दिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं।
पुलिस का बयान
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी जल्द ही गिरफ्त में होंगे। साथ ही, आम जनता से अपील की गई है कि अगर किसी को इन आरोपियों के बारे में जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
रिपोर्ट : डेस्क