24 अप्रैल को रीवा आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री ने तैयारियों को परखा
-रीवा में पंचायती राज दिवस पर होगा कार्यक्रम, कई सौगात मिलने की उम्मीद
रीवा/भोपाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मप्र आएंगे। रीवा के एसएएफ ग्राउंड पर पंचायती राज दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर सात हजार करोड़ की लागत से प्रस्तावित जल जीवन मिशन योजना का शिलान्यास किया जाएगा। मुख्यंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को रीवा पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा देखी और तैयारियों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सीएम चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री का विंध्य की धरा पर परंपरानुसार स्वागत होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का शुभारंभ कर पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के चार लाख से अधिक हितग्राहियों को गृह प्रवेश और स्वामित्व अधिकार के हितग्राहियों को हितलाभ प्रमाण-पत्र वितरित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री द्वारा किए गए निरीक्षण के अवसर पर खजुराहो सांसद वीडी शर्मा, प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह, सांसद जर्नादन मिश्रा और रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे।
कार्यक्रम स्थल पर ये भी रहेगी व्यवस्था
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर रीवा जिले की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसमें बाणसागर बांध से सिंचाई क्षमता में वृद्धि, सडक़ों का जाल और टनल निर्माण आदि को प्रदर्शित किया जाए।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि संस्कृति विभाग से समन्वय कर लोक कलाकार एवं लोक नर्तकों के विशाल समूह के कार्यक्रम भी कराए जाएं।