बेकाबू वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल, एसडीएम ने अस्पताल पहुंचकर लिया इलाज का जायजा

कालपी : रविवार दोपहर को जोल्हूपुर-उसरगांव राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेकाबू डीसीएम वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को तत्काल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
घटना का विवरण
कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छौंक निवासी 22 वर्षीय सुनील पाल और 24 वर्षीय इमरान अली मोटरसाइकिल पर सवार होकर जोल्हूपुर मोड़ से अपने गांव छौंक जा रहे थे। बाबूराम दादा पेट्रोल पंप के पास एक डीसीएम वाहन ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवक घायल हो गए।
अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर हालचाल लिया
घटना की सूचना पाकर उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह और नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला ने अस्पताल पहुंचकर घायलों के हालात का जायजा लिया। चिकित्साधिकारी डॉ. शेख शहरयार की टीम ने घायलों का इलाज शुरू किया। गंभीर हालत में सुनील पाल को जिला चिकित्सालय उरई रेफर किया गया।
उपजिलाधिकारी ने अस्पताल में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए चिकित्सीय टीम को निर्देश दिए।
रिपोर्ट : डेस्क