फिर बदला मौसम का मिजाज, राजधानी में चली आंधी, शाम को बूंदाबांदी
-इधर, प्रदेश के कई जिलों में पारे की बढ़ी रही चाल, राजगढ़ में 43 डिग्री पहुंचा पारा

भोपाल. मप्र में मौसम के मिजाज में एक बार फिर बदलाव हुआ। प्रदेश में कई जगह तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई। भोपाल में तेज आंधी चली और कई स्थानों पर बूंदाबांदी दर्ज की गई। हालांकि सुबह से तेज गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा था, पर दोपहर बाद एकाएक मौसम में बदलाव आया, जिससे गर्मी से राहत तो मिली, पर आंधी ने परेशानी बढ़ा दी। प्रदेश के मंडला, बुरहानपुर, खरगोन, खंडवा, धार, सिवनी और बालाघाट में भी कमोबेश ऐसा ही मौसम रहा। मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को भी बादलों और तेज हवा की आवाजाही बनी रहेगी। इधर प्रदेश के कई क्षेत्रों में तेज गर्मी ने लोगों को परेशान किया। रविवार को राजगढ़ में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। भोपाल में अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री तो इंदौर 38.8 डिग्री दर्ज हुआ। ग्वालियर में अधिकतम तापमान 41.3 और जबलपुर में 39.6 डिग्री रहा।
एक दिन पहले खंडवा में तेज बारिश
शनिवार को खंडवा में तेज आंधी के साथ तेज बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक यहां 70 किमी प्रति घंटे से अधिक रफ्तार से हवा चली। खरगोन में शनिवार शाम आंधी के साथ बारिश हुई। बिस्टान नाका क्षेत्र में ओले गिरने की भी सूचना है। मंडला में हल्की बूंदाबांदी तो बुरहानपुर में रात को हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक 17 अप्रैल सोमवार को भोपाल में तेज गर्मी रहेगी। हालांकि दोपहर बाद बादलों की मौजूदगी रह सकती है। 18 और 19 अप्रैल को बारिश की संभावना है।