घरेलू कलह के कारण नवविवाहित दंपति ने की आत्महत्या की कोशिश, हालत गंभीर

महोबा: कबरई थाना क्षेत्र के सिंघनपुर बघारी गांव में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां घरेलू विवादों से तंग आकर एक नवविवाहित दंपति ने आत्महत्या की कोशिश की। 21 वर्षीय चंद्रपाल और उनकी 20 वर्षीय पत्नी विमला ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके बाद उनकी स्थिति गंभीर हो गई है।
दादी सास के तानों ने बढ़ाया तनाव
चंद्रपाल के पिता गणेश प्रसाद ने बताया कि चंद्रपाल और विमला की शादी एक साल पहले हुई थी। शादी के बाद से ही विमला को चंद्रपाल की दादी सास की ओर से घर का काम ठीक से न करने के लिए लगातार ताने दिए जा रहे थे। यह ताने दंपति के बीच तनाव का कारण बने, और इसी तनाव के चलते दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद उन्होंने यह खतरनाक कदम उठाया।
इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
घटना के बाद परिजनों ने दोनों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चंद्रपाल को इलाज के लिए भर्ती किया गया। विमला की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
घरेलू तनाव का दुखद परिणाम
यह घटना घरेलू कलह के खतरनाक परिणामों को उजागर करती है, जहां परिवार में आपसी विवाद और तानों का असर इतना गहरा हुआ कि नवविवाहित दंपति को अपनी जान गंवाने का ख्याल आया।
रिपोर्ट : डेस्क