बांदा में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश: 14 चोरी की मोटरसाइकिल और कटे हुए पार्ट्स बरामद, 3 गिरफ्तार

बांदा: पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 14 चोरी की मोटरसाइकिल और कई कटे हुए बाइक पार्ट्स बरामद हुए हैं।
मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई
अपर पुलिस अधीक्षक शिव राज ने बताया कि 11-12 दिसंबर की रात गश्त के दौरान बबेरू थाना पुलिस को औगासी रोड बिसरखेरा के पास से दो आरोपियों को चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने ये बाइक कमासिन रोड बस स्टैंड से चुराई थीं।
कबाड़ी की दुकान से हुआ खुलासा
आरोपियों ने खुलासा किया कि वे भीड़भाड़ वाले इलाकों से बाइक चुराकर साहू मोहल्ला स्थित कबाड़ी रामकरण साहू की दुकान में बेच देते थे। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर कबाड़ी की दुकान पर छापा मारकर रामकरण को गिरफ्तार कर लिया। वहां से 9 मोटरसाइकिल और 5 कटे हुए बाइक के पुर्जे बरामद किए गए।
आगे की कार्रवाई जारी
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ थाना बबेरू में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि गिरोह ने अब तक कितनी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने में अहम भूमिका निभाएगी।
रिपोर्ट : डेस्क